वैश्य समाज ने मंत्री दिनेश खटीक के खिलाफ खोला मोर्चा ! DM को ज्ञापन सौंप CM से कार्रवाई की मांग….

योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक एक बार फिर विवादों में हैं। वैश्य समाज को लेकर उनका वायरल हुए वीडियो को लेकर विरोध शुरू हो गया है। उनके द्वारा परीक्षितगढ़ के दीपक हत्याकांड को लेकर चल रहे धरने में वैश्य समाज के लोगों की ओर इशारा करते हुए दिनेश खटीक ने कुछ बातें कहीं। इसी को लेकर विरोध है।

वैश्य समाज सेवा समिति की ओर से डीएम कार्यालय पहुंचकर सीएम योगी को संबोधित राज्यमंत्री दिनेश खटीक के खिलाफ ज्ञापन दिया गया। विरोध जताया और आरोप लगाया कि कोई सम्मान नहीं दे सकता तो अपमान तो न करे।

बताया गया कि दिनेश खटीक ने दीपक त्यागी हत्याकांड को लेकर चल रहे धरने के दौरान विवादित बातें बोली थी। वैश्य समाज को लेकर टिप्पणी की गई और इसी से समाज के लोगों को ठेस पहुंची है। कार्रवाई की मांग भी की गई। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन को तेज किया जाएगा।

मेरी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहाः दिनेश खटीक

जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक का कहना है कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह सर्वसमाज का सम्मान करते हैं। किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का सवाल ही नहीं है। वैश्य समाज को लेकर सोशल मीडिया में चल रहे बयान पर कहा कि कुछ लोगों ने बयान में कांट-छांट कर बदनाम करने की कोशिश की है। वह सभी समाज और वर्ग का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे।

Share
Now