बेगूसराय गढ़पुरा के प्रसिद्ध शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम में प्रशासनिक कुव्यवस्था और अध्यक्ष पद की रिक्ति को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को मिले इस प्रतिनिधिमंडल में विकास सिंघानिया, शशिकांत प्रसाद वर्मा और कमल किशोर झा शामिल थे।
ज्ञापन में बताया गया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव के निधन के बाद यह पद रिक्त है, जिससे मंदिर के विकास कार्य ठप पड़े हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने जल्द से जल्द अध्यक्ष पद का चुनाव कराने की मांग की।
पदेन अध्यक्ष बनाने की मांग
एमएलसी डॉक्टर उर्मिला ठाकुर ने सुझाव दिया कि मंदिर के विकास को गति देने के लिए एसडीएम बखरी को पदेन अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। इस प्रस्ताव का समर्थन जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी, मालीपुर मुखिया प्रदीप साहू, कोरैय पंचायत के मुखिया संतोष झा, सोनमा पंचायत के मुखिया रामकरण पासवान और कुम्हारसों पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार समेत कई जनप्रतिनिधियों ने किया। सभी ने हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि मंदिर की आय का समुचित उपयोग नहीं हो रहा है। दान-पेटी, दुकानों के किराए, शादी-मुंडन, गाड़ी पूजन आदि से आने वाली राशि का सही उपयोग न होने के कारण मंदिर परिसर में बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया है। वर्ष 1999 से अब तक मंदिर परिसर का फर्श तक पक्का नहीं किया गया। खासकर श्रावणी मेला के दौरान अव्यवस्था चरम पर होती है।
जिलाधिकारी का आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि मंदिर प्रशासन को कुछ लोगों के प्रभाव से मुक्त किया जाए और इसके संचालन की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारी को दी जाए। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने शीघ्र ही अधिकारियों की एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।