Uttrakhand: महिलाओं ने खेला खूनी खेल- खूब चले लाठी-डंडे- कई घायलों की हालत नाज़ुक……

  • उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में रास्ते को लेकर महिलाअों मैं खूब चले लाठी-डंडे
  • पुलिस में शिकायत दर्ज
  • मामले की जांच जारी

उत्तराखंड ब्यूरो: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में रास्ते को लेकर महिलाओं में जबरदस्त मारपीट हुई. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. यह घटना बाजपुर इलाके की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता सावित्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ महिलाएं अचानक उनके घर में घुस आईं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. उस समय घर पर उनकी जेठानी और सास ही थे.

पीड़िता यह भी आरोप लगाया है कि इससे पहले भी ये इस तरह की घटना को अंजाम दे चुकी हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Share
Now