Uttrakhand: राज्य का यह चर्चित विधायक भी आया कोरोना की चपेट में..,.

  • झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, उनका गनर, ड्राइवर और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • उन्होंने खुद को रुड़की स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है।
  • उनके परिवार से चार और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी है।
  • विधायक को 5 दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था।

देहरादून: उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं अब तक आधा दर्जन विधायक भी इसकी चपेट में आए हैं आज फिर राज्य के एक और विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रूड़की के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल उनका एक सहायक तथा भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पिछले कई दिन से देशराज कर्णवाल और उनके परिजन बुखार से पीड़ित थे 3 दिन पहले उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी आज सुबह आई रिपोर्ट में विधायक देशराज करणवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई इसी के साथ ही उन्होंने चिकित्सक की सलाह पर खुद को अपने रुड़की स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है।

विधायक की पत्नी और दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।इससे पुर्व खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन में कोरोना की पुष्टि होने पर देहरादून अपने आवास पर आइसोलेट हुए हैं।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार से अधिक रहा है। गुरुवार को भी 1015 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिछले दस दिन में ही प्रदेश में कोरोना के 8399 नए मामले आ चुके हैं। 

यही नहीं, राज्य में संक्रमण दर छह फीसद से अधिक (6.02 फीसद) हो चुकी है। यह पिछले छह माह में सर्वाधिक है। अब तक 28226 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से 18783 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8952 सक्रिय मामले हैं। 111 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चौबीस घंटे के अंतराल में 10387 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 

.

Share
Now