Uttrakhand: कोरोना संक्रमण से मुख्यमंत्री के ओएसडी की पत्नी का निधन-पति पहले से ही पॉजिटिव होकर अस्पताल में भर्ती…

देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार गहराता जा रहा है. बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 1061 केस सामने आए तो गुरुवार सुबह होते होते एक और दुःखद खबर आ गई. सीएम के ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. ऊर्बा दत्त भट्ट खुद कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी साली और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं. वर्षा भट्ट शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर थीं. प्रतिनियुक्ति पर वे संस्कृत शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं.

ऊर्बा से पहले मुख्यमंत्री के दो अन्य ओएसडी और आर्थिक एवं आईटी सलाहकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऊर्बा दत्त की पत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शोक व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने ऊर्बा दत्त भट और उनके परिवार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Share
Now