उत्तरकाशी सुरंग हादसा मजदूर से 5 मीटर की दूरी पर रेस्क्यू टीम! जल्द मिल सकती है सफलता जानिए पूरी खबर…..

उत्तरकाशी की सुरंग में कैद 41 श्रमिक के जल्द ही निकले की उम्मीद हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। वही आज रेस्क्यू का आज 17वां दिन है।

आपको बता दें जैसे-जैसे टीम मजदूरों के नजदीक पहुंच रही है वैसे-वैसे सुरंग के बाहर हलचल भी बढ़ गई है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सुरंग के अंदर एस्केप पैसेज 52 मीटर तक तैयार कर लिया गया है। 57 मीटर पर एस्केप पैसेज आर-पार हो जाएगा। अब मेटल के टुकड़े मिलना कम हो गए हैं। इसलिए जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की उम्मीद है।

साथ ही कहा कि जल्दी मजदूरों को निकालने की उम्मीद है। सुरंग के अंदर अब 57 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। 57 मीटर की दूरी पर सुरंग में पहुंचेंगे। सीएम धामी ने बचाव अभियान की जानकारी ली।

Share
Now