उत्तरकाशी सुरंग में कैद 41 श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं। बता दें सुरंग के अंदर मेडिकल की टीम पहुंच गई है। मजदूरों के परिजनों को भी सुरंग के पास बुलाया है। परिजन मजदूरों के साथ अस्पताल जाएंगे।
आपको बता दें रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी थोड़ा समय लग रहा है, बताया जा रहा है कि एक और लाइफ लाइन पाइप अलग से डाला जा रहा है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग में ही मौजूद हैं।
16 दिन से फंसे मजदूरों को बाहरी दुनिया की मुश्किलों की जानकारी नहीं दी गई थी। उनका हर वक्त हौसला बढ़ाया जाता रहा, जिससे वह परेशानी महसूस न करें।
साथ ही जिला अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गई है और 10 बेड का इंतेजाम साइट पर ही किया गया है। इमरजेंसी में एम्बुलेंस से श्रमिकों को ऋषिकेश एम्स ले जाया जा सकता है।