उत्तरकाशी मस्जिद विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, मुस्लिम समुदाय ने की ये मांग….

आपको बता दे की उत्तरकाशी शहर में मस्जिद विवाद अब नैनीताल हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद को अवैध बताए जाने के विरोध में हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। साथ ही उनका कहना है कि मस्जिद पूरी तरह से वैध है और इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं, बता दे की मुस्लिम समुदाय के इश्तियाक अहमद, अनवर बेग, नासिर शेख और नसीर खान ने हाईकोर्ट में अपील दायर की है। जिसमें मस्जिद को सुरक्षा देने की मांग की गई है। मस्जिद की जमीन की रजिस्ट्री से लेकर दाखिला खारिज तक सभी दस्तावेज मौजूद हैं, जिन्हें पहले जिला प्रशासन को भी सौंपा जा चुका है।

वही दूसरी ओर, संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने मस्जिद के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और इसके निर्माण को अवैध बताया है। साथ ही संघ ने पहले भी मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली का आयोजन किया था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की थी इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच की बात कही है, लेकिन विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now