Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

Uttarkashi: मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

उत्तरकाशी घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, दस माह की बेटी और तीन साल का मासूम शामिल

रिपोर्ट: अभिजीत शर्मा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के राजस्व ग्राम ओडटा, ग्राम मोरा‑तोक स्थित गुज्जर बस्ती में शुक्रवार रात लगभग 2 बजे एक भयानक हादसा हुआ। अचानक मकान की दीवार गिर गई और घर में सो रहे परिवार के चार सदस्य मलबे की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:

गुलाम हुसैन (26 वर्ष)

रुकमा खातून (23 वर्ष)

आबिद (3 वर्ष)

सलमा (10 माह)

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बरसात और मकान की पुरानी स्थिति कारण हो सकते हैं ।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार, राजस्व उपनिरीक्षक, एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई और राहत व बचाव कार्य तुरन्त शुरू हो गया, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों की जान नहीं बचाई जा सकी ।

उत्तरकाशी एसडीआरएफ कमांडेंट अरपन यादववंशी ने बताया कि मकान मुख्य सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित था और वहां की कठिन पहुँच ने बचाव कार्य को चुनौतीपूर्ण बना दिया ।

मौके पर मौजूद अधिकारी बता रहे हैं कि विशेष जांच की जाएगी ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि क्या भारी बारिश व मकान की असुरक्षित संरचना इस हादसे की मुख्य वजह रही।

Share
Now