भीड़ तंत्र में तब्दील होता उत्तराखंड! कल के बवाल के बाद पुलिस ने किया मुकदमा ….

आपको बता दे की गुरुवार को हुई उत्तरकाशी हिंदू जनाक्रोश महारैली के दौरान पुलिस पर पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ कर लोग शांति भांग के आरोप में पुलिस ने विभिन धारा में 8 नामजद के साथ 200 लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक आसामाजिक तत्व पर SHO अमरजीत सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बिच झड़प में पुलिस ने सुरक्षा कर्मियों से गली गलोच, धक्का मुक्की, सुरक्षा कर्मियों को चोट पहुंचना, धार्मिक भावनाओ को भड़काना, सरकारी सम्पतियो को नुकसान पहुंचना और लोग शांति भांग आदि करने पर 8 नामजद समेत 200 लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। आरोपी नामजद में जितेन्द्रे कुमार, सोनू नेगी सूरज डबराल आदि शामिल थे।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now