Uttarakhand: आज विधायक दल की बैठक- मिलेगा नया CM- शाम को ही शपथ ग्रहण….

  • आज सुबह 11 बजे देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक बुला ली गई है.
  • माना जा रहा है कि इस बैठक में विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा.
  • सूत्रों की मानें तो अगर विधायकों में से ही नया नेता चुना जाता है तो पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत के नाम सबसे आगे हैं.

देहरादून

त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर बुधवार यानी आज फैसला हो जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल, सांसद अजय भट्ट, राज्य मंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के नाम चर्चाओं में चल रहे हैं। हालांकि  भाजपा हाईकमान ने नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल कर दिया है, लेकिन किसी भी संभावित दावेदारों के साथ ही प्रदेश नेतृत्व को इसकी भनक नहीं है।

भाजपा के विभिन्न खेमों में अभी सीएम को लेकर पांच नाम चर्चाओं में तैर रहे हैं। इनमें पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री निशंक, नैनीताल-यूएसनगर के सांसद अजय भट्ट, राज्यमंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत कई नाम शुमार हैं। भाजपा के एक खेमे में गढ़वाल सांसद तीरथ रावत के नाम की भी चर्चा चल रही है। विधानमंडल दल में शामिल होने के लिए सभी सांसद, विधायक व कोर ग्रुप के सदस्य देहरादून के रवाना हो गए हैं।

कुछ संभावित दावेदार तो लांबिंग में भी जुट गए हैं। पार्टी के कुछ नेता तो दो-दो उप मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा उड़ा रहे हैं। हालांकि छोटे से प्रदेश में ऐसा कर भाजपा जनता की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगी। 

शपथ ग्रहण भी आज
सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद बुधवार को ही शपथ ग्रहण भी होगा। वहीं, मंगलवार देर रात बीजापुर सेफ हाउस में केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह से करीब 20 विधायकों ने भेंट की।

बदले जा सकते हैं मंत्रिमंडल के कुछ चेहरे
मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब, मंत्रिमंडल के कुछ चेहरे बदलने की भी कयासबाजी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि परफॉरमेंस नहीं दे पाने वाले मंत्री इसके दायरे में आएंगे। फिलहाल ऐसे तीन मंत्रियों के नाम राजनीतिक गलियारों में तैर रहे हैं

सीएम पद के लिए सबसे आगे ये दो नाम

इस बीच बुधवार सुबह 11 बजे देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक बुला ली गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो अगर विधायकों में से ही नया नेता चुना जाता है तो पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत के नाम सबसे आगे हैं.

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से चल रहे नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम सवा चार बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Share
Now