आज सुबह कोटद्वार के जदल्ली मोला धुरुवपुर में स्थित एक गौशाला में अचानक एक अजगर के घुस आने से गौशाला मालिक से हाथ पांव फूल गए ।
गौशाला के मालिक राजीव नेगी ने तुरत अपनी गौशाला में अजगर के घुस आने की खबर वन विभाग के कर्मचारियों को दी !
जिसके कुछ ही देर में वन विभाग की टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू कर वापस जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में छोड़ दिया। जिसके बाद गौशाला मालिक ने राहत की सांस ली।