उतराखण्ड: बारिश का कहर, ऋषिकेश से ऊपर जाने से मनाही, नेशनल हाइवे पर लगा जाम….

भारी बारिश और बाढ़ का कहर लगभग पूरे देश में देखने को मिल रहा है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में हालात बेहद खराब हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट है. इसका असर राज्य के कई हिस्सों में दिख रहा है. कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है. हालांकि राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी है. चार धाम जाने वालों को भी आगाह किया गया है. चारधाम की यात्रा पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गयी है. किसी भी यात्री को ऋषिकेश से ऊपर नहीं जाने दिया जा रहा है. इस वजह से नेशनल हाइवे पर कई कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है. लौट कर आया हुआ मानसून चारों ओर तबाही मचा रहा है.

Share
Now