कावड़ियों के लिए पूरी तरह से मददगार साबित हो रही है उत्तराखंड पुलिस! HC जसवीर चौहान ने खोया बैग सौंपा…..

हरिद्वार कल शाम करीब 7 बजे उत्तर प्रदेश के शिव भक्तों एक बैग कही छूट गया।

बैग में आवश्यक सामग्री फोन और कैश सभी जरूरी चीज बैग में थी परिवार परेशान था प्रेम नगर आश्रम चौक पर ड्यूटी पर तैनात कनखल थाना से हेड कांस्टेबल जसवीर चौहान को बैग छूटने की सूचना परिवार की 16 वर्षीय लड़की ने दी सूचना प्राप्त होते ही हैड कांस्टेबल जसवीर चौहान ने परिवार से जानकारी जुटाई और कई किलोमीटर दूर तक बैग की तलाश जारी रखी घंटो की मस्सकत के बाद नहर पटरी पर बैग प्राप्त हुआ जसवीर चौहान की मेहनत ने शिव भक्तों को बैग सुपुर्द किया परिवार ने उत्तराखण्ड पुलिस को मददगार बताते हुए जसवीर चौहान का हाथ जोड़ते हुए धन्यवाद किया।

वही जसवीर चौहान ने भी मित्रता सेवा सुरक्षा को ध्यान रखते हुए शिव भक्तों को खुश देखकर मैसेज दिया के भक्तो यही हमारी ड्यूटी है उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाते हैं ।

Share
Now