कोरोना से जंग जीत रहा है उत्तराखंड- 7 जिलों में नहीं आया कोई मरीज- सिर्फ इतने मिले नए केस….

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना कंट्रोल में होता नजर आ रहा है। जी हां बता दें कि आज कोरोना के 61 मामले प्रदेश भर में सामने आए है जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आकड़ा 96129 के पार हो गया है। वहीं आज 1 की मौत हुई है। हालांकि मृतक को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी।

वहीं मृतकों का आंकडा 1644 तक पहुंच गया है। सभी को कई गंभीर बिमारियां थी। बता दें कि आज 7 जिलों में एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया।

बता दें कि अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 0, चंपावत में 1, देहारदून में 28, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में0, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 0, उधमसिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं. कुल 61 मामले प्रदेश भर में सामने आए हैं।

Share
Now