उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य हुई कोरोना संक्रमित..

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने रविवार शाम खुद टि्वटर पर अपने संक्रमित होने और खुद को आईसोलेट करने की जानकारी दी है। राज्यपाल के एक निजी सुरक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई थी।

इस पर रविवार को एहतियात के तौर पर राज्यपाल मौर्य उनके परिजनों समेत राजभवन में तैनात स्टॉफ की जांच कराई गई।  देर शाम आई जांच रिपोर्ट के बाद राज्यपाल ने खुद टि्वटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वो एसिम्प्टमैटिक हैं।

उन्हें किसी तरह की परेशानी भी नहीं है। बावजूद इसके उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राज्यपाल ने उनके सम्पर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच कराने की अपील की थी।  राज्यपाल शुक्रवार को ही दिवाली मनाने के बाद आगरा से लौटी थीं।

इससे पहले रविवार को राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए, उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की बेटी की सगाई में जाना था, जिसमें वो शामिल नहीं हुईं। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में राजभवन में लोगों की आवाजाही बेहद सीमित रहेगी। 

Share
Now