
हरिद्वार) हरिद्वार में नाबालिग को स्कूटी चलाने के लिए देना एक पिता को महंगा पड़ गया। पिता पर 27 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ा!
जानकारी के मुताबिक सीपीयू ने वाहन चेकिंग के दौरान 6 दिसंबर को नाबालिग को बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए पकड़ लिया था।उसके पास गाड़ी इंश्यारेंस के पेपर भी नहीं थे ।
इस पर सीपीयू ने उसकी स्कूटी सीज कर दी थी। पिता जब चालान देने कोर्ट गए तो कोर्ट ने 27 हजार रुपये जुर्माना लगा दिया।