उत्तराखंड: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना ग्राफ, पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै कोरोना संक्रमित।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री के एक समर्थक ने  कोरोना जांच कराई थी, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट में आए पूर्व मंत्री का भी कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पूर्व मंत्री 10 अगस्त से ही अपने नई टिहरी आवास में आइसोलेट थे। उन्हें शुगर की भी समस्या है और वह इंसुलिन के इंजेक्शन भी लेते हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11940 हो गई है। हालांकि, इनमें से 7748 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। वर्तमान में 3997 मामले एक्टिव हैं, जबकि 151 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 44 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। आपको बता दें कि शनिवार को आए मामलों में 135 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 62 नैनीताल, 34 देहरादून, 27 रुद्रप्रयाग, 23 ऊधमसिंहनगर, 16 टिहरी गढ़वाल, 13 चमोली, नौ अल्मोड़ा, तीन पौड़ी गढ़वाल, दो चंपावत और एक मामला पिथौरागढ़ से है। कोरोना के सबसे अधिक मामले हरिद्वार और देहरादून में सामने आए हैं। 


प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मामले 2935 मामले हरिद्वार से हैं। इनमें से 1655 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1258 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं, 12 की मौत हो चुकी है। देहरादून में संक्रमितों की कुल संख्या 2379 है। इनमें से 1755 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 513 केस एक्टिव हैं। 84 की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर जिला है। यहां कोरोना के कुल 2223 मामले हैं। इनमें से 1311 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 900 मामले एक्टिव हैं। 11 मरीजों की मौत हो चुकी है

Share
Now