Uttarakhand: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का फोकस हारी हुईं विधानसभा सीटों पर…..

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का फोकस हारी हुईं विधानसभा सीटों पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट, बदरीनाथ, अल्मोड़ा सीट की जिम्मेदारी दी गई है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर, नैनीताल सांसद अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा और हल्द्वानी, अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को धारचूला, पिथौरागढ़ और लोहाघाट, राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी को झबरेड़ा, लक्सर और जसपुर, टिहरी से सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को प्रताप नगर, यमुनोत्री और चकराता सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share
Now