उत्तराखंड: स्कूली पाठ्यक्रम में की गई 30 फीसदी की कटौती, जानिए और क्या बदलाव किए गए

उत्तराखंड में कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों के लिए एक अहम फैसला लिया गया हैं। राज्य सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया हैं। कोविड-19 के चलते सभी स्कूलों को बंद करना पड़ा था। हालांकि, बच्चों की पढ़ाई का ज्यादा नुकसान ना हो इसके लिए सभी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासिस भी शुरु कर दी थी। अब हालात काबू में होते देख सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला कर लिया है।

स्कूली पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से ये निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि विद्यालय शिक्षा विभाग के तहत चलने वाले सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए पुनर्गठित पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा। राज्यपाल की तरफ से भी इसकी स्वीकृति दे दी गई है।  

बता दें कि आदेश में ये भी कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 तक उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर ने जो पुनर्गठित पाठ्यक्रम तैयार किया है। उसे लागू किया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए गृह और बोर्ड परीक्षाओं के लिए इसी पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 

Share
Now