उत्तर प्रदेश :सुरसा पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार…

हरदोई। गौहत्या पर अंकुश लगाने की दिशा में हरदोई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हरदोई जिले की सुरसा पुलिस ने ग्राम गहरोई के जंगल मे गौवंशो को जबरन दो ट्रकों में लादा जा रहा था। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर दबिश देकर दिल्ली के प्रेमनगर नांगलोई झुग्गी नम्बर 106 के रहने वाले मकबूल पुत्र लाल मोहम्मद व रामपुर जिले के थानाक्षेत्र अजीम नगर के नगरीय आकिल निवासी खलील पुत्र रफीक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दबिश के दौरान यामीन पुत्र अज्ञात (ट्रक HR55Q 3064 मालिक व चालक), हरियाणा के गुरुग्राम निवासी साजिद पुत्र जफर खान (ट्रक HR 55G 8918 मालिक व चालक) सहित 2 से 3 अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है।

रिपोर्ट:-सैफ अली जाफरी

Share
Now