उत्तरप्रदेश इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के तीन कोच में आग लगी थी। फिलहाल, हालात पर काबू पा लिया गया है।
ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगी थी। ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी थी। जिसके बाद रात 8:18 बजे ट्रेन को बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। हादसे में 200 से 250 लोग प्रभावित हुए हैं।
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की 3 बोगियों में आग लगी थी। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं है।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं दूसरी तरफ पीटीआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में इटावा के पास बुधवार शाम नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। चार लोगों को मामूली चोटें आईं।
इटावा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वे जले हुए नहीं हैं। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। दिल्ली से दरभंगा जा रही एक यात्री ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस और डॉक्टरों की एक टीम मौके पर मौजूद है। हालांकि, उत्तर मध्य रेलवे ने कहा कि आग में एक कोच जलकर खाक हो गया।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि इटावा के पास सराय भोपत जंक्शन पर गार्ड ने नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस एक से धुआं निकलते देखा।
उन्होंने कहा कि ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित हैं और अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।