Uttar Pradesh: IAS के भाई की पीट-पीटकर हत्या, जाने पूरा मामला….

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग में विशेष सचिव राकेश शुक्ला के भाई की उनके पैतृक गांव में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. अश्विनी शुक्ला ने कुछ साल पहले गांव के ही हृदय लाल उर्फ दुम्मा को दिए 10 हजार रुपये लेने गए थे.

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग में विशेष सचिव राकेश शुक्ला के भाई की उनके पैतृक गांव में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के हरकेश गांव में आईएएस राकेश शुक्ला के दो भाई अश्विनी शुक्ला और बालकृष्ण शुक्ला रहते हैं.

अश्विनी शुक्ला ने कुछ साल पहले गांव के ही हृदय लाल उर्फ दुम्मा को 10 हजार रुपये उधार दिए थे. अश्विनी शुक्ला को पता चला कि हृदय लाल ने अपनी जमीन बेची है, जिसका पैसा उसके पास आया है. अश्विनी शुक्ला अपना पैसा लेने के लिए हृदय लाल के घर पहुंच गए. घर पहुंच कर अश्विनी शुक्ला ने जब पैसे मांगे तो दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया.

हृदय लाल ने घर में रखी लाठी से अश्विनी शुक्ला को पीटना शुरू कर दिया. सिर पर कई बार लाठी पड़ने से अश्विनी शुक्ला बेसुध होकर हृदय लाल के घर में ही गिर गए. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई स्थानीय पुलिस को मिली तो घायल पड़े अश्विनी शुक्ला को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां हालत बिगड़ने लगी तो लखनऊ के केजीएमयू भेज दिया गया.

अश्विनी शुक्ला को केजीएमयू में वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल प्रतापगढ़ पुलिस ने इस मामले में आरोपी हृदय लाल को गिरफ्तार कर लिया है.

Share
Now