कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
इस दौरान एसीपी के साथ अभद्रता की गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘बीजेपी सरकार के संरक्षण में प्रदेश में गुंडई चरम पर है. पुलिस अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है।
दरअसल, ABVP के छात्र कानपुर के डीएवी कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
उन्होंने अपनी कुछ मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम दे रखा था।
घटना का एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस छात्रों को शांत कराने की कोशिश कर रही है।
इस दौरान एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार धक्का-मुक्की के कारण बीच सड़क पर ही गिर पड़े. जिसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
कानपुर में डीएवी कॉलेज में भाजपा संरक्षित एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, शर्मनाक।