उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहां कुछ दरिदों ने हैवानियत की सारी हदें परार करते हुए एक छात्रा का अपहरण करने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया जिसकी वजह से लड़की पूरी तरह से झूलस गयी। उसके बाद दरिदें उसे उसी हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए।
आपकों बता दें कि जैसे तैसे किशोरी गंभीर हालत में अपने घर पहुंची तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान आज लड़की की मौत हो गई !
जानकारी के अनुसार परिजनों के अपने गांव में ही कुछ रंजिश के चलते युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।