रिपोर्ट – चंद्रकीशोर पासवान
मंझौल/बेगूसराय/ आरसीएस कॉलेज मंझौल के दो एनसीसी छात्र का चयन नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है। उक्त विषय पर जानकारी देते हुए महाविद्यालय के डॉ रविकांत आनंद जो कि सीटीओ भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष हैं, उन्होंने बताया कि मंझौल अनुमंडल के महेशवारा गांव निवासी पवन कुमार मिश्र उर्फ शंभु मिश्र के सबसे छोटे सुपुत्र उत्तम कुमार और मंझौल निवासी रविन्द्र प्रसाद सिंह की सुपुत्री सुरभि कुमारी का चयन 26 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
कॉलेज के प्राचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय में एनसीसी के स्थापना वर्ष में ही एक साथ दो-दो प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना महाविद्यालय परिवार छात्रों के ग्रामीणों व जिलेवासियों के लिए गौरव का क्षण है।महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद ये किसी भी शहरी महाविद्यालय से किसी भी मामले में कम नहीं है क्योंकि यहां के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। बिहार व झारखंड निदेशालय के एक लाख एनसीसी कैडेट्स में से सिर्फ 119 एनसीसी कैडेट्स का अंतिम सूची में चयन होता है। कम से कम 2 वर्षों के कठिन परिश्रम करने वाले और मानसिक रूप से सशक्त और दृढ़ इच्छाशक्ति से पूर्ण केडेट्स का ही इसमें चयन हो पता है। चयन की प्रक्रिया कई चरणों से होकर गुजरती है इसमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स का अंतिम सूची में चयन हो पाता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र से निकले दोनों ही छात्र छात्रा की मेहनत ने मिशाल पेश किया है जो प्रशंसनीय है।
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड के लिए उत्तम और सुरभि का हुआ चयन
