अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी भी पाई गई कोरोना पॉजिटिव…

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) कोरोना (Corona) पॉजिटिव हैं. ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी शुक्रवार को ही कोरोना की चपेट में आई थीं. इसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि होप हिक्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब मैंने और मेलानिया ने भी टेस्ट करवाया है.  अब अगले 14 दिनों तक डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को क्वारनटीन ही रहना होगा, अगले एक हफ्ते के बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

ट्रंप के दामाद भी देखे गए थे साथ
हिक्स को ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर, डैन स्कैविनो और निकोलस लूना के साथ मरीन वन में भी देखा गया था. हैरत की बात यह है कि इनमें से कोई भी उस वक्त फेस मास्क नहीं पहने हुए था.

व्हाइट हाउस को लेकर अटकलें
खबरों को मुताबिक हिक्स के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी व्हाइट हाउस में कोई खास एहतियाती कदम नहीं उठाए गए हैं. हालांकि व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा है, ‘राष्ट्रपति अपने साथ अमेरिकी लोगों के लिए काम करने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति गंभीर हैं.’ जुड ने यह भी कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके साथ यात्रा करने वालों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमेशा एहतियातन उपाय बरते जाते हैं.

Share
Now