उर्मिला मातोंडकर ने शुरू किया नया सियासी सफर-शिवसेना में हुईं शामिल-कांग्रेस से लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव…

  • बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपने नए सियासी सफर की शुरुआत कर ली है.
  • उर्मिला मातोंडकर अब शिवसेना में शामिल हो चुकी हैं.
  • शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुईं.
  • वहीं उर्मिला मातोंडकर को शिवसेना विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है.

मुंबई: शिवसेना में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेस नेता और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर. फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अपने रानीतिक जीवन की दूसरी पारी शुरू करने वाली हैं. उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.

पहले चर्चा थी कि उर्मिला सोमवार को शिवसेना जॉइन करेंगी लेकिन संजय राउत ने ट्वीट करके साफ किया कि वह मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगी

Mumbai: Actor turned politician Urmila Matondkar joins Shiv Sena, in the presence of party president Uddhav Thackeray pic.twitter.com/wMnZJatzHr— ANI (@ANI) December 1, 2020

हिंदी फिल्मों में अपनी चुलबुली एक्टिंग से एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने लोगों का दिल जीत लिया था. लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग के ही दीवाने वहीं थे बल्कि उनकी खूबसूरती के भी कायल थे. वहीं फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बावजूद 46 साल की उम्र में भी उर्मिला अपने आप को फिट (Fit) और फैशनेबल (Fashionable) बनाए रखती हैं. वह अपने स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के आगे कई नई हीरोइनों को मात दे सकती हैं. आइए आपको बताते हैं उर्मिला मातोंडकर के कुछ स्पेशल फैशन सेंस के बारे में, जिसे आप भी आसानी से किसी वेडिंग, फेस्टिवल या आउटिंग के लिए ट्राई कर सकती हैं. उर्मिला मातोंडकर के ये लुक आपको खूबसूरत बनाने के साथ-साथ कंफर्टेबल रखने में भी मदद करेंगे.

उर्मिला ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. 1980 में श्रीराम लागू की मराठी फिल्म ‘जाकोल’ में उर्मिला बाल कलाकार के रूप में नजर आई थीं. उस वक्त उनकी उम्र 6 साल थी. इसके बाद वो कई अन्य फिल्मों में दिखीं. साल 1983 में आई ‘मासूम’ में उनके रोल को काफी सराहा गया. फिल्म में उनका गाना ‘लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा’ आज भी मशहूर है.

उर्मिला ने स्व. बालासाहेब और स्व. मीनाताई को वंदन किया। मातोश्री के अंदर की तस्वीर। #UrmilaMatondkar #ShivSena#urmila @ABPNews @awasthis@jitendradixit @RimaNeeraj@rajivkhandekar @priyankac19pic.twitter.com/CcFgDMy6I3— Mrityunjay Singh मृत्युंजय सिंह 🇮🇳 (@MrityunjayNews) December 1, 2020


साल1989 में उर्मिला मातोंडकर ने मुख्य अभिनेत्री के तौर पर मलयालम फिल्म ‘चाणक्यन’ की थी. इसमें उनके अपोजिट कमल हासन थे. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. हिंदी में हीरोइन के रूप में उन्होंने पहली फिल्म ‘नरसिम्हा’ की और फिर शाहरुख खान के साथ ‘चमत्कार’ में नजर आई थीं.साल 2016 में उर्मिला ने 42 साल की उम्र में अपने 10 साल छोटे लड़के से शादी कर ली. उर्मिला के पति का नाम मोहसिन अख्तर मीर है जो कि कश्मीर के एक मॉडल और बिजनेसमैन हैं. वो आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने आइटम नंबर किया था.उर्मिला भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन लोग उनके फैशन के दीवाने हैं. 46 की उम्र में भी वह अपने लुक्स के मामले में काफी हसीन नजर आती हैं.

Share
Now