कब्रिस्तान की भूमि में होलिका दहन करने को लेकर बवाल !पूर्व प्रधान ने की साजिश! पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को…..

शामली जनपद के चौसाना में शामली-शामला में कब्रिस्तान स्थल पर होलिका स्थापित करने को लेकर हंगामा हो गया। भारी संख्या में पुलिसबल गांव में पहुंचा। लोगों को समझाकर मामले को शांत किया। बाद में होलिका विद्यालय में स्थापित की गई। पुलिस ने पूर्व प्रधान और सहकारी समिति के चेयरमैन को हिरासत में लेकर चालान कर दिया।

चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव शामली-शामला गांव में प्रत्येक वर्ष पहला मैदान में होलिका स्थापित की जाती थी और पूजन होता था। मंगलवार को ग्रामीण होलिका का पूजन कर रहे थे तो इसी बीच पूर्व प्रधान महक सिंह पुत्र जल सिंह ने होलिका को पास ही स्थित कब्रिस्तान की ओर कर दिया। दूसरे समुदाय ने कब्रिस्तान की भूमि पर होलिका रखने पर आपत्ति की तो हंगामा हो गया।

चौकी प्रभारी राहुल कादयान पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद सीओ अमरदीप मौर्य भी वहां पहुंच गए और लोगों को समझाकर होलिका प्राथमिक विद्यालय में स्थापित कराई गई।

पुलिस ने लोगों को उकसाकर शांति भंग करने के आरोप में पूर्व प्रधान महक सिंह व सहकारी समिति के चेयरमैन महावीर सिंह को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

Share
Now