सीता जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा !सोशल मीडिया पर भी मचा बवाल देखे क्या बोल गए विकास दिव्यकीर्ति ……

सोशल मीडिया पर कब किसको निशाना बना लिया जाएगा और कब किसकी वाहवाही शुरू हो जाएगी इसका कोई भरोसा नहीं है। शुक्रवार को भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। दोपहर के बाद से अब तक उनके खिलाफ हजारों की संख्या में ट्वीट आ चुके हैं। कुछ लोगों ने उनको कोचिंग को बैन की मांग को लेकर ट्रेंड चला रहे हैं।

अब मामले को समझ लेते हैं कि आखिर हुआ क्या है। दरअसल, सोशल मीडिया ट्रोलर्स का आरोप है कि विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी क्लास में माता सीता का अपमान किया है। विकास दिव्यकीर्ति के वीडियो को आरएसएस नेता साध्वी प्राची ने BanDrishtiIAS हैशटैग के साथ शेयर किया था। जिसके मामला तुल पकड़ लिया है और ट्रोलर्स एक्टिव हो गए।

https://twitter.com/Sadhvi_prachi/status/1590894018162208768?t=oxiCHkCn2h0Cak_5rYpYJg&s=19

इस वीडियो को आरएसएस नेता साध्वी प्राची ने ट्विटर पर BanDrishtiIAS हैशटैग के साथ शेयर किया था। प्राची की ओर से शेयर किए गए वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति को संस्कृत के एक लेखक को कोट करते हुए सुन सकते हैं, ‘हे सीते अगर तुम्हे लगता है कि युद्ध मैंने तुम्हारे लिए लड़ा है तो तुम्हारी गलतफहमी है। युद्ध तुम्हारे लिए नहीं लड़ा है, युद्ध अपने कुल के सम्मान के लिए लड़ा है। रही तुम्हारी बात, जैसे कुत्ते द्वारा चाटे जाने के बाद घी भोजन योग्य नहीं रहा जाता है वैसे तुम अब मेरे योग्य नहीं हो।’

फिर क्या था साध्वी प्राची की ओर से शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। देखते ही देखते उनके खिलाफ हैशटैग ट्रेंड करने लगा। कुछ यूजर्स ने तो विकास दिव्यकीर्ति और उनके कोचिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कई सारे यूजर्स ने वीडियो को पहले पूरा देखने और फिर उसके बाद उसका आंकलन करने की हिदायत दी है

Share
Now