स्वतंत्रता दिवस पर यूपीसीएल MD ने स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के भवन का किया उद्घाटन

आज भारत देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ जश्न ए आजादी यानी कि 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। सभी भारतवासी आजादी के इस जश्न को बेहद ही उत्सुकता के साथ मना रहे हैं। क्योंकि बड़े ही संघर्षों के बाद हमें ये आजादी मिली थी। और आज स्वतंत्रता दिवस इस अवसर पर यू पी सी एल के प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार यादव ने ऊर्जा भवन परिसर में केंद्र पोषित (AMISP) स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग हेतु जीनस कंपनी के नवनिर्मित NOMC भवन का उद्घाटन किया । इस मौके पर राजवीर सिंह और देवेंद्र जालवाल ने पुष्पगुच्छ देकर और राजस्थानी पगड़ी बाँध कर उनका स्वागत किया गया। वहीं इस NOMC भवन मे स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के सभी मीटरों का डाटा देखा जा सकेगा।

Share
Now