उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी अनिल यादव का एक्सटेंशन इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। अब वो इसलिए क्युकी हाल ही में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के प्रबंध निदेशक, अनिल यादव ने बॉबी पंवार द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। पंवार ने कंपनी पर 400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था,जिसको लेकर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम और बेरोजगार संघ के संयोजक बॉबी पवांर के बिच भी विवाद हुआ था। जिसको लेकर प्रदेश में बयानबाजी तेज हो गयी। जबकि अनिल यादव ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए स्थिति को स्पष्ट किया।
अनिल यादव ने कहा
जो आरोप लगाए गए हैं, वे बिल्कुल आधारहीन और झूठे हैं। श्री बॉबी पंवार द्वारा लगाए गए आरोप न केवल भ्रामक हैं, बल्कि बहुत बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए गए हैं। वह जिस 40,000 रुपये की बात कर रहे हैं, उसे उन्होंने 400 करोड़ रुपये के घोटाले का रूप दे दिया है। यह पूरी तरह से गलत है।
“इन आरोपों का कोई आधार नहीं है। पंवार जिस 40,000 रुपये की बात कर रहे हैं, वह एक छोटे से परियोजना संबंधी लेन-देन से जुड़ा मामला है, जो पूरी तरह से वैध था। इसे बार-बार ऑडिट और जांच किया गया है। इस बात का कोई सच्चाई नहीं है कि कोई 400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। हम पारदर्शिता के पक्षधर हैं और अगर आवश्यकता हो, तो हम किसी भी आधिकारिक जांच का स्वागत करते हैं।”
बॉबी पंवार का भी आया बयान
बॉबी पंवार ने पहले UPCL पर वित्तीय गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि कंपनी ने परियोजना लागत को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया और भारी राशि का गबन किया। पंवार ने इन आरोपों के समर्थन में कुछ तथ्यों को “सबूत” के रूप में प्रस्तुत किया था।