यूपीसीएल को 15.68 करोड़ की चपत लगाने वालों को ही कर दिया 25 लाख का भुगतान, मैनेजमेंट के भुगतान न करने के आदेश के बाद भी कर दिया भुगतान, विवादित भुगतान पर 13 इंजीनियरों को मिली है चार्जशीट, भुगतान में लगातार हो रहे भेदभाव

यूपीसीएल को 15.68 करोड़ की चपत लगाने वालों को ही कर दिया 25 लाख का भुगतान, मैनेजमेंट के भुगतान न करने के आदेश के बाद भी कर दिया भुगतान, विवादित भुगतान पर 13 इंजीनियरों को मिली है चार्जशीट, भुगतान में लगातार हो रहे भेदभाव

देहरादून।

यूपीसीएल को 15.68 करोड़ की चपत लगाने वाले इंजीनियरों को ही 25 लाख का भुगतान कर दिया गया। मैनेजमेंट के भुगतान न करने के आदेश के बाद भी भुगतान किया गया। विवादित भुगतान पर 13 इंजीनियरों को चार्जशीट तक मिल चुकी है। इन्हीं इंजीनियरों से रिकवरी भी होनी है। इस भुगतान लेकर यूपीसीएल में हंगामा खड़ा हो गया है।
यूपीसीएल ने जिटको कंपनी को 2004 में बिजली घर, बिजली लाइन, ट्रांसफार्मर का काम दिया। इंजीनियरों की लापरवाही से इस काम को लेकर हुए भुगतान विवाद में यूपीसीएल को 50 लाख के काम का 15.68 करोड़ का भुगतान करना पड़ा। ऐसे में मैनेजमेंट ने तय किया था कि इस मामले से जुड़े किसी भी इंजीनियर और अन्य अफसरों को रिटायर होने के बाद भी किसी तरह का भुगतान नहीं होगा। बाकायदा महाप्रबंधक केबी चौबे की ओर से 29 अक्तूबर को दो आदेश जारी किए गए।

Share
Now