- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में बिजली विभाग का दफ्तर जर्जर हालत में!
- विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से कभी भी छत गिर सकती है!
- हादसे की आशंका से कर्मचारी हेलमेट पहनकर अपनी सुरक्षा करने को मजबूर हैं!
- क्योंकि छत का प्लास्टर टूटकर किसी भी वक्त गिर सकता है!
बांदा. उत्तर प्रदेश में बांदा के बिजली विभाग के एक दफ्तर की हालत 2 साल से जर्जर है। दफ्तर की छत का प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है। यहां कर्मचारी सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं।
एक कर्मचारी ने बताया कि मैंने यहां दो साल पहले नौकरी ज्वाइन की थी। तब से इमारत जर्जर हालत में है। इमारत कभी भी गिर सकती है। इस कारण सभी कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं।
कई बार जिले के सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी गई। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लिखित में भी शिकायत का कोई जवाब अधिकारियों की तरफ से नहीं आया। इस कारण सभी कर्मचारियों ने यह तरकीब निकाली है।
मामला टीन शेड का है, जल्द बदलवाएंगे
बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर केके भरद्वाज ने बताया कि हेलमेट पहनकर काम करने की जानकारी नहीं है, लेकिन मामला मीटर विभाग टीन शेड का है, जिसका कुछ हिस्सा जर्जर है, जल्द उसे बदलाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।