UP’योगी सरकार का बड़ा फैसला- अब संस्कृत में भी जारी होगी सरकार की विज्ञप्ति…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने हिंदी के साथ ही सभी सरकारी सूचनाएं संस्कृत भाषा में जारी करने का फैसला किया है. इसी क्रम में रविवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक का प्रेस नोट हिंदी के साथ ही संस्कृत भाषा में जारी किया गया

चार भाषाओं में प्रकाशित होगा कामकाज: 
ऐसे में अब योगी सरकार का सूचना विभाग अब चार भाषाओं में अपने कामकाज को प्रकाशित करेगा. उत्तर प्रदेश में सरकार सूचना विभाग के कामकाज को हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा के अलावा संस्कृत में भी प्रकाशित करेगी.

संस्कृत की एक टीम ने काम करना शुरू भी कर दिया:
इसकी शुरुआत करते हुए संस्कृत की एक टीम ने काम करना शुरू भी कर दिया है. सरकार के मुताबिक यह फैसला संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. साथ ही संस्कृत प्रेमियों की मांग को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

संस्कृत भाषा के उत्थान लिए कई बार सार्वजनिक रूप से बोल चुके: 
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत भाषा के लिए उत्थान और विकास के लिए कई बार सार्वजनिक रूप से बोल चुके हैं. अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ का संस्कृत प्रेम किसी से छिपा नहीं है. 

Share
Now