Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

UP; कांग्रेस के दो विधायक गिरफ्तार- हैंडपंप प्रकरण..

सहारनपुरबेहट इलाके में चल रहे हैंडपंप प्रकरण को लेकर धरना देने आ रहे कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और मसूद अख्तर व कांग्रेसी नेता सायन मसूद को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है और सभी को पुलिस लाइन ले गए।

आपको बता दें कि बेहट में एक दुकानदार की मांग पर प्रशासन ने सरकारी हैंडपंप हटवाया था। जिसको वहीं पर दोबारा लगवाने की मांग को लेकर कांग्रेस के बेहट व देहात विधायक क्रमश नरेश सैनी तथा मसूद अख्तर के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सायान मसूद व पूर्व एमएलसी उमर अली खान हैंडपंप स्थल पर ही धरने पर बैठ गए थे।

लेकिन एसडीएम द्वारा मांग पूरा करने का आश्वासन देने के बाद सोमवार को हिंदू संगठनों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया था।

Share
Now