यूपीःगाजीपुर में अखिलेश यादव के विजय यात्रा जिला प्रशासन ने रोका, अखिलेश ने बोला हमला….

अखिलेश यादव ने जिला प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमारा कार्यक्रम पीएम के कार्यक्रम स्थल से सौ किलोमीटर की दूरी पर है. प्रशासन ने हमारी विजय यात्रा को रोक दिया है.

यूपी में चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जहां पूर्वांचल को मथ रहे हैं वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी पूर्वांचल पर फोकस बढ़ा दिया है. 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने के लिए गाजीपुर में होंगे और इसी दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की विजय रैली भी उसी दिन जिले में पहुंचनी है.

अखिलेश यादव की विजय यात्रा के लिए सपा ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी. जिला प्रशासन ने पीएम के कार्यक्रम का हवाला देते हुए अखिलेश यादव के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी है. जिला प्रशासन की ओर से पीएम के कार्यक्रम का हवाला देते हुए अखिलेश के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली तो सपा सुप्रीमो ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

अखिलेश यादव ने जिला प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमारा कार्यक्रम पीएम के कार्यक्रम स्थल से सौ किलोमीटर की दूरी पर है. प्रशासन ने हमारी विजय यात्रा को रोक दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन दबाव में है. प्रशासन किसके दबाव में है, ये वही बता सकता है. अखिलेश यादव ने आजतक से बात करते हुए कहा कि 16 तारीख के कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को भी आना है लेकिन प्रशासन रोक रहा है.
अखिलेश यादव ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका JAM नफरत भरा है. उन्होंने JAM की व्याख्या करते हुए कहा कि अमित शाह के J का मतलब झूठ, A का मतलब अहंकार और M का मतलब महंगाई है. बीजेपी के लोग अहंकार में हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग आजमगढ़ का विकास देखने गए थे.

सपा सुप्रीमो ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का नाम पहले समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे था. इसका नाम भी बदला गया. आरोप लगाया कि बीजेपी आधे-अधूरे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर रही है. उन्होंने सत्ताधारी दल को चुनावी वादों पर भी घेरा और कहा कि चुनाव के समय बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लिखा था कि लैपटॉप देंगे. ये वादा आज तक पूरा नहीं हुआ.

Share
Now