- उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया।
- इसमें गांव कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
- एक साथ गांव 26 युवक-युवतियों के पास होने पर खुशी का माहौल है। अब जल्दी ही यूपी
- पुलिस में सिपाही बनने का उनका सपना पूरा हो जाएगा।
मीरापुर/मुजफ्फरनगर।
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में मुजफ्फरनगर जनपद के कासमपुर खोला गांव के 26 युवक-युवतियों ने एकसाथ लिखित परीक्षा पास की है जिसके चलते गांव में जश्न का माहौल है. इस परीक्षा को पास करने के बाद अब ये युवा फिजिकल की तैयारी में जुट गए हैं.
सगे भाई बहन का भी आया पुलिस में नबर
जानकारी के मुताबिक गांव के सैकड़ों युवा सरकारी नौकरियों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सरकारी नौकरी में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है जिसमें इस गांव का बच्चा पास न होता हो. सिपाही भर्ती की इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले इन 26 बच्चों में दो सगे भाई-बहन प्रिंस और पारूल भी शामिल हैं. युवाओं का कहना है कि यूट्यूब पर उन्होंने ऑनलाइन सिपाही भर्ती की लिखित तैयारी की थी.
गांव में बनी लाइब्रेरी से भी छात्र उठाते हैं फायदा
यूपी पुलिस का एग्जाम हुआ तो सभी का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. हमारे गांव के 26 बच्चों का नंबर आया है. सब इंस्पेक्टर हो या कोई भी एग्जाम, यहां का बच्चा सेलेक्ट होना ही होना. ग्राउंड लेवल पर ग्रामीण समाज है. उनकी सेवा हम अच्छे से कर सकते हैं. फिजिकल की तैयारी गांव में ही कर जगह बना रखी है. गांव में लाइब्रेरी बनी हुई है. लड़किया ज्यादातर वहीं पर स्टडी करने के लिए जाती हैं. बॉयज बाहर भी जाते थे. पूरे गांव में खुशी का माहौल है.