कैराना। दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद यूपी के लॉ एंड ऑर्डर ने अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए। जिसके बाद एसएसपी ने नगर में फुट पेट्रोलिंग कर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार की देर शाम दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी व आगजनी की घटना हो गई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के लो एंड ऑर्डर ने पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी कर दिए। अलर्ट जारी होने के बाद देर रात एसएसपी सुकीर्ति माधव कैराना पहुंचे। जहां पर भारी पुलिस फोर्स व पीएसी के जवानों के साथ एसएसपी ने शामली बस स्टैंड चौक बाजार गौशाला रोड जोड़वा कुआं सराफा बाजार जामा मस्जिद मीना मार्किट, मोहल्ला गुंबद आदि स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की। इसके अलावा रविवार को निकलने वाली बालाजी शोभायात्रा के रूट का भी बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के साथ ही बालाजी शोभायात्रा कि ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिए।एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में फुल पेट्रोलिंग की गई हैं। यह सामान्य प्रक्रिया हैं। आगे भी जारी रहेगी।
जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद यूपी पुलिस अलर्ट, कैराना मे निकाला…..
