यूपी के मंत्री का वीडियो वायरल! दरोगा को बोले मेरे परिचित को मारा इनका इनकाउंटर कर दो…..

योगी सरकार के दर्ज प्राप्त राज्य मंत्री ठा. रघुराज प्रताप सिंह का एक वीडियो सामने आया है। रघुराज प्रताप सिंह दरोगा को फोन पर कह रहे हैं- “आकाश बघेल मेरे रहबर (साथ रहने वाले) के सगी बुआ का लड़का है। उसको मुस्लिम लड़कों ने मारा है। कोई दरोगा का लड़का है…उठाकर बंद कर दो और एनकाउंटर कर दो।”

बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री ने AMU में हिंदू युवक से मारपीट के मामले में सिविल लाइंस थाना प्रभारी को फोन किया। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कहा। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। एक्सप्रेस न्यूज भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, राज्य मंत्री ठा. रघुराज प्रताप का मामले में कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

तीन दिन पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में हिंदू युवक को पीटने का वीडियो सामने आया था। जिसमें दिख रहा है कि हॉस्टल के कमरें में एक छात्र युवक को बेल्ट और लात-घूसों ​से​​​​​​ पीट रहा है। युवक हाथ जोड़कर कह रहा-प्लीज मुझे मत मारो…छोड़ दो। आरोपी ने युवक को पीटने के बाद उससे अपने जूते पर नाक भी रगड़वाई। वीडियो में AMU का छात्र नेता फरहान जुबेरी भी बैठा नजर आया। घटना 23 जून की बताई गई।

शराब पीने से रोका, तो मानने लगे रंजिश
पुलिस ने बताया, पीड़ित युवक का नाम आकाश है, जबकि आरोपी छात्र का नाम जैद मोहम्मदी है। आकाश प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। महेशपुर गांव के पास उसके दोस्त का एक होटल है। मारपीट करने वाले छात्र इस होटल पर अक्सर शराब पीने के लिए आते थे।

युवक ने छात्रों को शराब पीने से रोका था। इसके बाद छात्र उससे काफी नाराज हो गए थे। रंजिश मानने लगे थे। जिसके चलते आरोपियों ने उसे 23 जून को बुलाया था। हॉस्टल में ले जाकर पीटा। उस वक्त मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। पुलिस ने पीड़ित और आरोपियों पर 151 की कार्रवाई की थी। बाद में आकाश को छोड़ दिया गया था। घटना के बाद से आकाश शहर से गायब हो गया था।

Share
Now