UP: खजाना, तांत्रिक और अविवाहित लड़की… इंस्पेक्टर मर्डर केस में बड़ा खुलासा….

लखनऊ पुलिस ने पीएसी इंस्पेक्टर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

बता दें इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना और साले देवेंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, भावना ने हत्या की साजिश रची थी और इस साजिश को अंजाम दिया था देवेंद्र ने.।

हत्याकांड के पीछे की वजह अवैध संबंध और पारिवारिक कलह बताई जा रही है।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सतीश के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे।

वे अक्सर घर पर महिलाएं लाते थे जिसको लेकर पत्नी भावना से झगड़ा भी होता था।

एक बार तो सतीश घर पर एक महिला के साथ उसके दलाल को भी ले आए थे। इतना ही नहीं उस दलाल को अपनी पत्नी के कमरे में भी भेजना चाहते थे।

सतीश सिंह के ना सिर्फ दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे बल्कि वो तांत्रिक ढंग से खजाना पाने की भी कोशिश कर रहे थे।

पूछताछ के दौरान पता चला कि फतेहपुर के तांत्रिक के कहने पर सतीश एक ऐसी अविवाहित लड़की की तलाश में था, जिसके पूरे शरीर पर कोई दाग ना हो, निशान ना हो।

दिवाली वाली रात तय प्लान के तहत वो पति और बेटी के साथ घर लौटी।जहां घर के बाहर पहले से मौजूद देवेंद्र ने ताबड़तोड़ गोली मारकर सतीश की हत्या कर दी।


पुलिस जब आई तो भावना ने कहानी बनानी शुरू की. लेकिन 6 दिन उसका झूठ पकड़ा गया।

फिलहाल, पुलिस ने उसे और उसके भाई देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share
Now