UP JEECUP Exam 2021: यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए यह है गाइडलाइंस, जानें अभ्यर्थी…

UP JEECUP Exam 2021: यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त से किया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है.

UP JEECUP Exam 2021. यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 25 अगस्त 2021 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन आयोजन 31 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से किया जाएगा. परिषद ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की, जिनका पालन करना परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य हैं. अन्य उन्हें परीक्षा के दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 3,54,757 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. परीक्षा तीन पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 8 से 10:30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली में शाम 4 बजे से 6.30 तक परीक्षा चलेगी.

 यह है गाइडलाइंस परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा. सभी को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क लगाए आए अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र में सैनिटाइजर साथ लेकर जा सकते हैं.

 जारी किया गया है हेल्प लाइन नंबर

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिषद ने हेल्प लाइन नंबर और मेल आईडी भी जारी की है. परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी 0522-2630106, 2630678, 2636589, 2630667 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं.

Share
Now