UP Chunav 2022: आजम खान के बेटे का तंज- यूनिवर्सिटी बनाने वाला जेल में, किसानों को कुचलने वाला….

UP Elections: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों को कुचलने वाला जेल से बाहर है और यूनिवर्सिटी बनाने वाला जेल के अंदर.

उत्तर प्रदेश के दूसरे दौर के चुनाव में रामपुर (Rampur vidhan sabha election 2022) पर सबकी नजर है. जहां से आजम खान (Azam khan) जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनके बेटे अब्दुल्ला खान (Abdullah Azam Khan) स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने दोनों सीटों पर जीत का दम भरा. अब्दुल्ला खान ने बीजेपी पर हमला भी बोला और कहा कि वोटिंग से जनता जवाब दे रही है, जो 10 मार्च को सामने आएगा.

मीडिया से बातचीत में अब्दुल्ला से पूछा गया कि वह 23 महीने बाद जेल से बाहर आए, लेकिन पिता आजम खान अभी भी जेल में हैं, तो क्या लोगों की सहानुभूति उनको मिलेगी? इसपर आजम खान ने कहा कि यूनिवर्सिटी बनाने वाला शख्स भेंस चोरी, बकरी चोरी के मुकदमों में दो साल से जेल में बंद है, वहीं चार किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल देने वाले लोग चार महीने में ही बेल पर जेल से बाहर आ गए हैं. यहां अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी कांड का जिक्र किया, जिसमें किसानों पर कार चढ़ाने के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पिछले दिनों ही जमानत मिली है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को जमानत मिलने के बाद से ही मामला गर्माया हुआ है.

Share
Now