UP: गजब :कैदी को ही बंदी रक्षक ने थामा दी चाबियां ! खुद भी फरार प्रेमिका सहित 5अन्य को भी…..

इटावा जिले में शनिवार को जिला कारागार में बंदी रक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई। बगिया में काम करने के बाद बंदी रक्षक ने एक बंदी को ही ताला लगाने के लिए चाबियां सौंप दीं। बंदी जेल के बाहर प्रेमिका और उसके अन्य साथियों के सहयोग से भागने में सफल हो गया।

कई घंटे बाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी गई। प्रथम दृष्टया लापरवाही में पांच बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के जरियापुर गांव निवासी अजय कुमार को लड़की अगवा करने के मामले में औरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर 27 अक्तूबर 2023 को जिला कारागार भेजा था।

शनिवार शाम लगभग 4.30 बजे बंदी अजय को जेल की बगिया में अन्य बंदियों के साथ काम कराने के लिए ले जाया गया था। बताते हैं कि एक बंदी रक्षक ने अजय को ही बगिया में ताला लगाने की चाबी दे दी। मौका पाकर आरोपी जेल से फरार हो गया। शाम को बंदियों की गिनती के समय अजय नहीं मिला।
दो-तीन दिन से एक महिला युवक से मिलने जेल आ रही थी
काफी देर तक उसका कुछ पता न चलने पर जिला प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जेल पहुंचकर जानकारी ली। उन्होंने सभी बंदी रक्षकों से पूछताछ की। इसमें बंदी रक्षकों की लापरवाही की बात सामने आई। वहीं पता चला कि दो-तीन दिन से एक महिला युवक से मिलने जेल आ रही थी। अंदेशा है कि उस महिला की मदद से आरोपी भागा है।

Share
Now