यूपी ADG दमदार अफसर प्रशांत कुमार के रिश्तेदार डॉक्टर का अपहरण !नहीं मिला अभी तक कोई सुराग……

नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) से जुड़े पटना के प्रमुख डॉक्टर बुधवार शाम से लापता हैं, हालांकि पुलिस ने उनकी कार का पता लगा लिया है। उनके परिजनों को आशंका है कि उनका अपहरण किया गया है लेकिन अभी तक फिरौती की कोई कॉल नहीं आई है। गायब डॉक्टर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर के साढ़ू है और उनकी बड़ी साली भी यूपी में वरिष्ठ आईएएस अफसर है।

डॉ. संजय कुमार ने अपनी पत्नी प्रोफेसर सलोनी कुमारी, जो डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर हैं, को सूचना दी थी कि वह किसी काम से मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। उन्होंने बुधवार शाम 7.42 बजे फोन पर उनसे संपर्क किया था और कहा कि उनकी कार गांधी सेतु पर ट्रैफिक जाम में फंसी हुई है। उस कॉल के बाद कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे थे।

प्रोफेसर सलोनी ने बताया कुछ समझ में नहीं आया तो उन्होंने UP कैडर की अपनी IAS बहन डिम्पल वर्मा और IPS बहनोई प्रशांत कुमार (ADG लॉ एंड ऑर्डर UP) को कॉल किया। उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। तब उन्होंने मुजफ्फरपुर के SSP और पटना पुलिस के अधिकारियों से बात की। इसके बाद ही पटना पुलिस एक्टिव हुई।

जांच के दौरान पटना पुलिस ने गांधी सेतु के पिलर नंबर 46 से उनकी बंद कार का पता लगाने में कामयाबी हासिल की। जब इसे दूसरी चाबी से खोला गया तो अंदर उनके दो मोबाइल फोन मिले लेकिन डॉ. संजय कुमार गायब थे।

Share
Now