महिला आईएएस का अनोखा अंदाज! घूंघट डालकर पहुंची रियलिटी चेक कर….

घूंघट में पहुंची IAS अधिकारी एसडीएम सदर ने किया रियलिटी चेक,एसडीएम सदर ने घूंघट की ओट में परखी स्वास्थ केंद्र की जमीनी हकीकत,

फिरोजाबाद में एसडीएम सदर कृति राज ने घूंघट की ओट में आम महिला मरीज बनकर पर्चा बनवाया,घूघट किए हुए ही डॉक्टर के पास पहुंची, डॉक्टर का व्यवहार सही नहीं मिला,
घूंघट वाली महिला के एसडीएम सदर होने की जानकारी होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ में मचा,हड़कंप इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा स्टॉक में 50 फ़ीसदी दवाएं पाई गई एक्सपायर ,एसडीएम को मौके पर मिली अनेक तरह की खामिया ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पर अचानक पहुंच गई एसडीएम सदर ने कही कार्यवाही करने की बात

Share
Now