महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बांका के 11 प्रखंडों में 28 ग्राम संगठनों में हुआ आयोजन

आज महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बांका जिले के 11 प्रखंडों में कुल 28 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखी गई।
इस अवसर पर राजौन प्रखंड के सखरा पंचायत स्थित दर्पण ग्राम संगठन का भ्रमण राकेश कुमार,जिला परियोजना प्रबंधक (DPM), बांका द्वारा किया गया। उन्होंने ग्राम संगठन की महिलाओं से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी और उनकी भागीदारी की सराहना की।
इस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत मनोज निराला (प्रबंधक – जॉब्स), खुशबू कुमारी (प्रशिक्षण अधिकारी), तथा ऐनी पटेल (युवा पेशेवर, संजीवनी योजना, बौंसी प्रखंड) ने अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रमों में भाग लिया।
सभी स्थानों पर महिला संवाद वाहन के माध्यम से ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुति द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई, और योजनाओं से जुड़े लीफलेट्स का वितरण किया गया। महिलाओं द्वारा साझा किए गए अनुभवों, अपेक्षाओं और सुझावों को एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल रूप में संकलित किया गया, ताकि उन्हें भावी योजना-निर्माण में सम्मिलित किया जा सके।

आज कुल 11 प्रखंडों के 28 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया , जो महिलाओं को जानकारी से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा भी बना रहे हैं।

मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now