देहरादून में मस्जिदों के माइक को लेकर पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर उलमा की नाराजगी! कहा कानून के मुताबिक रहेंगे लाउडस्पीकर…..

देहरादून में पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर मस्जिदों से माइक उतारना शुरू कर दिया है कुछ लोगों का आरोप यह है कि पुलिस के लोग सीधे मस्जिद में चले जाते हैं और कहीं कहीं से शिकायत मिली है की इमाम और मोज्जिन के साथ बदतमीजी भी हो रही है इन सब चीजों को लेकर कल देहरादून के उलेमाओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुफ्ती रईस साहब की अध्यक्षता में डीएम और एसएसपी से मिला था जिसमें तय पाया था की लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित मानकों के अनुरूप कर दिया जाएगा ! आज उसी क्रम में एक मीटिंग तलब की गई जिसमें तमाम मस्जिदों के इमाम और मुतवल्ली शामिल रहे जिसमें यह तय पाया कि लाउडस्पीकर निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रखे जाएंगे ! लेकिन इस बात पर रोष व्यक्त किया गया की ध्वनि प्रदूषण का हवाला देकर सिर्फ मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है बाकी और कहीं पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जब के कोर्ट का आदेश सभी के लिए हैं! मीटिंग में शामिल तमाम लोगों ने इस बात पर इत्तफाक किया के शहर में शांति और अमन बरकरार रखने के लिए सभी लोग कानून के दायरे में रहकर ही अपनी बात रखेंगे और किसी तरह की कोई भी ऐसी बात नहीं होगी जिससे कि शहर का माहौल खराब हो इस मौके पर तमाम मस्जिद के जिम्मेदार लोग इमाम और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे……

Share
Now