बच्ची से दरिंदगी मामला : ऑटो में मिले खून के निशान, ड्राइवर समेत 4 लोग…

उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसमें ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 3 अन्य लोगों से भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें उज्जैन में 1 2 साल की एक लड़की सोमवार को उज्जैन के महाकाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई। जहां मेडिकल जांच में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।  एसपी ने कहा कि चूंकि नाबालिग लड़की की हालत गंभीर थी।वही नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में महाकाल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लीऔर घटना की जांच जारी है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बच्ची उज्जैन के जीवनखीरी इलाके में ऑटो में थी। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हो गई है। और आरोपी ड्राइवर राकेश की ऑटो पर खून के धब्बे मिले है। इसी आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया साथ ही पुलिस ने कहा ऑटो की फोरेंसिक जांच कराई जायेगी।वहीं, हिरासत में लिए गए तीन अन्य लोगों में से एक ऑटो चालक भी है।

इसके अलावा, पुलिस ने 8 किमी तक के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं,जहां पीड़िता मदद की गुहार लगाते हुए पैदल चली थी। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया,’मामले की तहकीकात और सीसीटीवी फुटेज की छानबीन के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Share
Now