प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर व भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं। निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है।
कौशल राज शर्मा सीएम योगी के सचिव
वाराणसी मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा सीएम योगी आदित्यनाथ के सचिव बनाए गए हैं। वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बनाया गया है। सीएम योगी के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया DM बनाया गया है। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सूडा निदेशक बनाया है।
ट्रांसफर ऑर्डर


इन 11 जिलों के DM बदले
वाराणसी, आजमगढ़, हापुड़, बरेली, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, झांसी, कुशीनगर, महोबा, भदोही और संत कबीर नगर के जिला अधिकारी बदले हैं।
यूपी राज्य सूचना आयोग के नए सचिव
भदोही डीएम रहे विशाल सिंह को सूचना एवं संस्कृति निदेशक बनाया गया है। शैलेश कुमार को भदोही जिले का नया डीएम नियुक्त किया गया है। अनुभव सिंह को उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंप गई है। शाहिद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती, जगदीश को सचिव गृह विभाग, आईएएस अभय को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद और डॉक्टर वेद पति मिश्रा को यूपी राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है।